Hindi to English: A story | |
Source text - Hindi कहानियों के कई रूप हैं – प्रेम, नफ़रत, देश भक्ति, शौर्य, दुःख, ख़ुशी, भुत पिशाच, जासूसी आदि ऐसे कई भाव. आमतौर पर शिक्षाप्रद छोटी- छोटी कहानियाँ, प्रेरणादायक कहानियाँ, जासूसी कहानियाँ पाठको को लुभाती हैं. यह एक दर्पण की तरह उनका मार्गदर्शन करती हैं और वही कहानियाँ छोटे- छोटे बच्चों को सही गलत की पहचान कराती हैं.कहानियों के जरिये उन्हें नीति का ज्ञान होता हैं.उनमें संस्कारों की वृद्धि होती हैं. कहानियाँ इसलिए इतनी प्रभावशाली होती हैं क्यूंकि उनमें पात्र होते हैं,संवाद होते हैं, जो दिल और दिमाग में जगह बना लेते हैं जिन्हें व्यक्ति आसानी से स्वीकार कर लेता हैं, याद रख पता हैं. यही कारण हैं कि कहानियों को सर्वांगिक विकास के लिए सबसे सुन्दर विधा समझा जाता हैं. | Translation - English There are many forms of stories – love, hate, patriotism, bravery, sorrow, happiness, ghost vampire, detective, etc. Usually, short stories, inspirational stories, detective stories entice the readers. It guides them like a mirror and the same stories help small children to identify right and wrong. Through stories, they get knowledge of ethics. Stories are so powerful because they have characters |